Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘माउस’ पर पकड़ मजबूत कर रही हैं माताएँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘माउस’ पर पकड़ मजबूत कर रही हैं माताएँ
नई दिल्ली , सोमवार, 31 मई 2010 (18:22 IST)
एशिया विशेषकर भारत में माताओं के बीच इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह चाहे खरीदारी हो या परिवार एवं मित्रों से संपर्क में रहना, माताएँ बेझिझक ‘माउस’ पर पकड़ मजबूत कर रही हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एडवरटाइजिंग और स्टार मीडियावेस्ट द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत में सर्वेक्षण के दौरान 87 प्रतिशत माताओं ने माना कि इंटरनेट अब उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है।

इनमें से 50 प्रतिशत तक माताओं ने कहा कि उन्होंने पिछले एक महीने में इंटरनेट के जरिए खरीदारी की।

माइक्रोसॉफ्ट एडवरटाइजिंग के निदेशक नेविले तारापुरवाला ने कहा, ‘माताएँ हर संभव तरीके से अपने लाभ के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही हैं। ऑनलाइन ब्रांडों को लेकर वे काफी जागरूक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सही समय पर सही माध्यम के जरिए इंटरनेट का उपयोग करने वाली इन माताओं को लगाकर इन्हें प्रभावशाली आनलाइन ब्रांड अंबेसडर बनाया जा सकता है।’

भारत, चीन, सिंगापुर, हांगकांग और कोरिया सहित आठ एशियाई देशों में 3000 से अधिक माताओं के बीच यह सर्वेक्षण कराया गया जिसमें उनके व्यवहार आदि का अध्ययन किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi