Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंजीनियरिंग के बाद बन जाओ सीईओ

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीईओ जॉब
FILE
मुंबई। हर युवा चाहता है कि बड़ी डिग्री लेने के बाद उसे अच्छी जॉब मिले। बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों में सीईओ बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खुश खबर है।

वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद इस कोर्स को कर किसी भी कंपनी में सीईओ बन सकते हैं।

आगे जानें कौनसा है कोर्स जो बनाएगा सीईओ...


webdunia
FILE
इंजीनियरिंग करने के बाद किसी प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री आपको कॉर्पोरेट दुनिया में एक बड़ा पद दिल सकती है। भारतीय कंपनियों के ज्यादातर सीईओ ने इसी कोर्स को करने के बाद सफलता पाई है।

एक ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म ने सभी सीईओ के बायोडेटा का अध्ययन किया। इसमें उन्हें पता चला कि 45 प्रतिशत सीईओ के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, वहीं इनमें से 78 प्रतिशत के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है।

आगे पढ़ें, इंजीनियर के बाद मैनेजर...


webdunia
FILE
इनमें एमबीए की डिग्री लेना वाले सीईओ का 64 प्रतिशत है। यह स्टडी बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज में लिस्टेड 100 कंपनियों के सीईओ पर की गई है। कंपनी के सबसे ऊंचे पदों पर बैठे 42 प्रतिशत व्यक्तियों ने टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों आईआईएम, एक्सएलआरआई, हॉवर्ड, स्टेंडफोर्ड और वार्थन कॉलेज से एमबीए किया है।

स्टडी में पाया गया है‍ कि भारत की बड़ी कंपनियों पर बैठे सीईओ में से 70 प्रतिशत सीईओ के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है, वहीं 30 प्रतिशत सीईओ ने अभी ग्रेजुएशन ही किया है।

आगे पढ़ें, किस कोर्स में है भरपूर जॉब...


webdunia
FILE
सिर्फ ग्रेजुएशन करने वाले सीईओ में से 46 प्रतिशत ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और 30 प्रतिशत सीईओ ने कॉमर्स विषय से डिग्री ली है।

इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करने वालों के पास दूसरों की तुलना में अच्छी जॉब के ज्यादा मौके होते हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi