Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की धूम

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की धूम
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में अधिक फीस देकर पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी है। ऑस्ट्रेलिया में विदेश से आकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों में दूसरे नंबर पर भारत के विद्यार्थी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा बाजार में भारतीयों का योगदान करीब 400 अरब रुपएका है। ऑस्ट्रेलियन एजुकेशन इंटरनेशनल(एईआई) के सूत्रों के अनुसार पिछले साल करीब 40 हजार विद्यार्थियों ने ऑस्ट्रेलियाई शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लिया।

सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को लेकर हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त श्री प्रभात शुक्ला ने कहा कि 'भारत में विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान हैं, परंतु भारतीय छात्र शिक्षा के लिए विदेशों की ओर आकर्षित होते रहते हैं।'

अब सिडनी विवि में भारतीय भाषाओं, कला, संस्कृति और इतिहास की पढ़ाई के लिए एक भारतीय केंद्र की स्थापना की भी योजना है।

विक्टोरिया में 47 प्रतिशत भारतीय विद्यार्थी उच्चस्तरीय पाठ्यक्रम कर रहे हैं। 100 से भी अधिक विद्यार्थी पीएचडी कर रहे हैं और दो-तिहाई विद्यार्थी मास्टर डिग्री में शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

अचरज की बात तो यह है कि यहाँ शिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का कंप्यूटर, इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर रुझान कम है, वहीं बिजनेस पाठ्यक्रम और नर्सिंग के पाठ्यक्रम में पढ़ने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा हार्टीकल्चर, एग्रीकल्चर जैसे विषयों के पाठ्यक्रम भी लोकप्रिय हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi