Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

चित्रकला में बनाएँ करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चित्रकला करियर
ND
मैं चित्रकला में अपना करियर बनाना चाहती हूँ। इस हेतु मुझे क्या करना होगा? -वंशिता मौर्य, कोरबा
- चित्रकला में करियर बनाने के लिए आप ललित कला (फाइन आर्ट्स) में बैचलर डिग्री कोर्स बीएफए कर सकती हैं। इसमें प्रवेश की बुनियादी योग्यता 10+2 उत्तीर्ण है। चार वर्षीय बीएफए पाठ्यक्रम में डिजाइन, ड्राइंग, पेंटिंग और स्केचिंग की गहन शिक्षा दी जाती है। यदि आप बीएफए न करना चाहें तो एक वर्षीय फाइन आर्ट्‌स कमर्शियल आर्ट्स का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकती हैं।

होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों के बारे में जानकारी प्रदान करें। -चंद्रप्रकाश यादव, राजगढ़ (ब्यावरा)
- होटल मैनेजमेंट से संबंधित प्रमुख कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, मॉडल इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कैम्पस, गोविंदपुरा, भोपाल। ओबेरॉय स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, शामनाथ मार्ग, नई दिल्ली। ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, रोजाबाग, औरंगाबाद।

जनसंपर्क के क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी प्रदान करें। -वीरेंद्र गंगराड़े, इंदौर
- जनसंपर्क में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ भारतीय जनसंचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली/ सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, सेनापति बापट मार्ग, पुणे।

क्या मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक मूल्यांकन) होती है? -महेंद्र नामदेव, बागली (देवास)
- मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

मैं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हूँ। कृपया मध्यप्रदेश में इससे संबंधित किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी दें। -शर्मिला गुप्ता, उज्जैन
- केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आरपीटीआई), नंदानगर, इंदौर में महिलाओं हेतु त्वचा, केश, ड्रेस मेकिंग से संबंधित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाता है।

मध्यप्रदेश भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी के सामान्य एवं बैकलॉग पदों की भर्ती हेतु होने वाली चयन परीक्षा की तैयारी किन पत्रिकाओं को आधार बनाकर की जा सकती है? -राकेश पटेल, खाचरौद/ -अमरीश राठौड़, नरसिंहपुर
- पटवारी चयन परीक्षा-2008 की सफल तैयारी हेतु आप मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान केंद्रित मासिक पत्रिका 'प्रतियोगिता निर्देशिका' तथा 'सामान्य ज्ञान दर्पण' में दिए जा रहे मॉडल प्रश्न-पत्रों को आधार बनाकर कर सकते हैं।

क्या देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पत्राचार माध्यम से एलएलबी पाठ्यक्रम उपलब्ध है? -महावीर प्रसाद तँवर, झालावाड़ (राजस्थान)
- नहीं।

मैं मध्यप्रदेश के किसी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का कोर्स करना चाहती हूँ। कृपया इस हेतु उपयुक्त विश्वविद्यालय का नाम एवं पता बताएँ। -शालिनी शर्मा, पचोर (राजगढ़-ब्यावरा)
- इस हेतु आप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, त्रिलोचन नगर, अरेरा कॉलोनी, भोपाल से संपर्क कर सकती हैं।

भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में बैठने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है? -मनीष नेताम, धमतरी
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु सांख्यिकी अथवा गणित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि आवश्यक है।

टेक्निकल राइटर का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -विजय कुमार पाटिल, दूधिया (इंदौर)
- टेक्निकल राइटर का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है : इंडियन नेशनल साइंटिफिक डॉक्यूमेंटेशन सेंटर नई दिल्ली/ केलहार सिस्टम, बंगलोर/ टेक्नोराइट्स, पुणे

वन्य जीव विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -मनीषा सक्सेना, होशंगाबाद
- वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून से वन्य जीव विज्ञान में एमएससी की जा सकती है। इस संस्थान में एमएससी कोर्स हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 55 प्रतिशत अंकों के साथ बायोलॉजी से स्नातक है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर दाखिला दिया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi