Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योग में करियर

हमें फॉलो करें योग में करियर

डॉ. जयंतीलाल भंडारी

मैं योग में करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। इसके पाठ्यक्रम, शैक्षणिक योग्यता व योग का पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख विश्वविद्यालयों की जानकारी दें। -अंशुल शर्मा, उज्जैन/ शैफाली गुप्ता, खंडवा
ND
- योग को अभ्यास के जरिए सीखा जाता है। गुरु-शिष्य परंपरा के माध्यम से योग सीखकर कई लोग वर्तमान में शिखर पर हैं, लेकिन योग्य व प्रशिक्षित शिक्षक बनने हेतु विधिवत प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के उपरांत योग में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम किया जा सकता है।

योग में डिप्लोमा तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक होती है। योग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए देवी अहिल्या विवि, इंदौर/डॉ. हरिसिंह गौर विवि, सागर/गुरुकुल कांगड़ी विवि, हरिद्वार से संपर्क किया जा सकता है।

मैं रोड्स स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -मारिया मैथ्यू, इंदौर
- प्रतिभाशाली युवा स्नातकों के लिए रोड्स स्कॉलरशिप (इंडिया) के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर माह में प्रारंभ होती है। छात्रवृत्ति के लिए कला, एप्लाइड साइंस, मेडिसिन में प्रथम श्रेणी में उपाधि होना चाहिए। शैक्षणिक उपलब्धियों के अतिरिक्त खेलकूद, थिएटर, सामाजिक कार्योंआदि में भी अभिरुचि के पर्याप्त प्रमाण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप इस पते पर संपर्क करें- सेक्रेटरी, रोड्स स्कॉलरशिप (इंडिया) द्वारा आईसीजीईबी, पोस्ट बॉक्स नं.-10504, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-67।

बीएससी भू-विज्ञान में पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? -अशोक दुबे, राजगढ़ (ब्यावरा)
- भू-विज्ञान में बीएससी डिग्री पत्राचार माध्यम से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि में उपलब्ध है।

एरोबिक्स में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम मप्र में कहाँ से किया जा सकता है? -जय श्रीधर, विदिशा
- जीवाजी विवि, ग्वालियर सर्टिफिकेट कोर्स इन एरोबिक्स एंड फिटनेस का संचालन करता है।

रंगमंच और दृश्य कलाओं में अपना करियर बनाना चाहता हूँ। मुझे प्रशिक्षण हेतु कहाँ संपर्क करना चाहिए? -ललित गुप्ता, इंदौर
- रंगमंच एवं दृश्य कलाओं से संबंधित प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं-राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली/फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे/भारतेंदु नाट्य कला अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ/नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्‌स, नरीमन पॉइंट, मुंबई/माया इंटरनेशनल इंटरटेनमेंट लि., मुंबई।

विरासत प्रबंधन एवं अनुसंधान से संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध हैं? -सिद्धार्थ आमरे, कटनी
- विरासत प्रबंधन एवं अनुसंधान से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- रानी दुर्गावती विवि, जबलपुर/बनारस हिन्दू विवि, वाराणसी/विरासत प्रबंधन एवं अनुसंधान केंद्र, 18-ए, सत्संग विहार, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली।

मैं मध्यप्रदेश के फार्मेसी कॉलेज से फार्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। इस हेतु मुझे कौन-सी परीक्षा देना होगी? -परशुराम डामोर, झाबुआ
- मध्यप्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश हेतु पीईपीटी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। इस परीक्षा के माध्यम से बी फार्मा तथा डी फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

मैं पत्राचार माध्यम से परिवार शिक्षा एवं एचआईवी, प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम करना चाहती हूँ। मार्गदर्शन दें। -कोयल गोचर, शुजालपुर
- आप इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, नई दिल्ली से परिवार शिक्षा एवं एचआईवी प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम कर सकती हैं। इस पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं है।

चार्टर्ड फाइनेंस एनालिस्ट (सीएफए) का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं? -हरप्रीत कौर तनेजा, देवास
- सीएफए करने वाले युवा अंतरराष्ट्रीय वित्त बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, बीमा वेंचर केपिटल, इन्वेस्टमेंट आदि क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं।

मैंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम किया है। क्या मैं छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा दे सकता हूँ? -विनायक नेताम, तिलदा (रायपुर)
- आप छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा नहीं दे सकते हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है।

मैनेजमेंट के क्षेत्र में ई-कॉमर्स के पाठ्यक्रमों का क्या महत्व है? -भूपेन्द्र पटेल, बुरहानपुर
- मैनेजमेंट के क्षेत्र में एमबीए इन ई-कॉमर्स जैसे पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी हैं। ऐसे पाठ्यक्रमों में तीन बातें शामिल हैं- मैनेजमेंट, कॉमर्स तथा कम्प्यूटर्स। चूँकि दुनिया ग्लोबल विलेज में बदल रही है। अतः मैनेजमेंट के कोर्स में कम्प्यूटर आधारित विशेष प्रबंधकीय प्रशिक्षण करियर को देश ही नहीं, अपितु दुनिया में भी ऊँचाई दे सकता है।

कंजरवेशन एंड मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के किस संस्थान में उपलब्ध है? -राजीव मेहता, मस्तूरी (बिलासपुर)
- वॉटर कंजरवेशन एंड मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर में उपलब्ध है।

पत्राचार माध्यम से एलएलबी का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -विजय गोयल, दतिया
- देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पत्राचार माध्यम से एलएलबी पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi