Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैश्विक मंदी के दौर में ‘हुनर से रोजगार’ पाएँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
नई दिल्ली, वैश्विक मंदी के दौर में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रीय पर्यटन मंत्री कुमारी सैलजा ने आज ‘हुनर से रोजगार’ योजना का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम देशभर में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा।

सैलजा ने इस अवसर पर कहा कि हम इस समय वैश्विक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में हम देश के पर्यटन के अच्छे समय के अनुभवों का लाभ उठा सकते है और होटलों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकते है। इस संबंध में हमारे सामने सबसे बडी चुनौती होटलों की संख्या और कमरों की संख्या बढाने की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी सोच और व्यवहार में परिवर्तन करके पर्यटकों का स्वागत ही नहीं करना है बल्कि उनको हर स्तर पर सही सूचनाएँ और जानकारियाँ उपलब्ध करानी हैं । इस क्षेत्र के अनिवार्य अंग आटोरिक्शा ड्राइवर, टैक्सी डाइवर, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का स्टाफ हैं। इन सभी को सामूहिक रूप से यह बात समझनी होगी कि अपने अतिथि का कैसे सम्मान किया, जो हमें रोजगार और राजस्व उपलब्ध कराता है।

सैलजा ने कहा कि इस हुनर से रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य युवकों को शेफ और वेटर का उचित प्रशिक्षण देना ताकि वह होटल व्यवसाय में आसानी से जुड सके। हम इस समय अथितियों के आदर.सत्कार से जुड़े इस उद्योग के लिए 12 हजार प्रशिक्षित कर्मचारी ही उपलब्ध करा पाते है जबकि हर साल हमें दो लाख से अधिक ऐसे कर्मचारियों की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निजी क्षेत्र इस प्रकार के प्रशिक्षणों के लिए प्रोत्साहन के रूप में कुछ वित्तीय सहायता उपलब्ध करा सकते हैं जिसका सीधा लाभ संगठित और गैर संगठित दोनों क्षेत्रों को मिलेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi