Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कूली पाठ्यक्रम में योग को मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्कूली पाठ्यक्रम में योग को मंजूरी
नई दिल्ली , रविवार, 3 जून 2007 (18:20 IST)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में योग शामिल करने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री अंबमणि रामदॉस ने यह जानकारी दी।

उनका कहना था कि योग की वजह से तनाव और मधुमेह से आसानी से बचा जा सकता है। फिलहाल योग की कक्षाएँ लेने वाले शिक्षकों की तलाश की जा रही है। योग शिक्षक स्कूल के शिक्षकों को भी योग सिखाएँगे ताकि वे भी अपने स्वास्थ्य और जीवनशैली में सुधार ला सकें।

योजना आयोग ने भी इसे मंजूरी दे दी है। सैद्धांतिक रूप से भारत के पहले हृदयरोग, मधुमेह और पक्षाघात को नियंत्रित करने के कार्यक्रम को भी मंजूरी दी जा चुकी है। इसी के तहत योग भी होगा।

दरअसल, मध्यम वर्ग के युवा और किशोरों में मोटापा तेजी से बढ़ता जा रहा है जबकि एक ओर कुपोषण की शर्मनाक स्थिति भी देश में मौजूद है। स्वास्थ्य मंत्री देश में तेजी से बढ़ रहे हृदयरोग, मधुमेह और कैंसर से चिंतित हैं। वे कहते हैं कि एक ओर भारत तीव्र विकास दर के लिए दौड़ लगा रहा है, वहीं दूसरी और मानव विकास प्रतिवेदन में भारत पूरी दुनिया में 126वें स्थान पर है।

जल्द ही स्वास्थ्य व शिक्षा अधिकारियों के बीच बैठक होगी ताकि जल्द से जल्द स्कूलों में योग शुरू किया जा सके। भारत वैसे भी मधुमेह की राजधानी माना जाने लगा है। देश में मधुमेह रोगियों की संख्या 2030 तक 8 करोड़ से अधिक हो जाने की आशंका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi