Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएसएनएल में नौकरी का मौका, वेतन मिलेगा 60 हजार, ऐसे करें आवेदन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीएसएनएल में नौकरी का मौका, वेतन मिलेगा 60 हजार, ऐसे करें आवेदन
, गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (16:59 IST)
भारत संचार निगम लिमिटेड ने दिल्ली के लिए कार्यकारी निदेशक के 1 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह पद अस्थायी है।
 
 
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। पोस्ट ग्रेजुएट को वरीयता दी जाएगी। 25 से 50 साल तक की उम्र वाले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए 11 से लेकर 24 जुलाई 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
 
लिखित परीक्षा/ कार्मिक साक्षात्कार/ अन्य मोड के आधार पर भारत संचार निगम लिमिटेड मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। इस पद के लिए वेतनमान 62,000 से 80,000 प्रतिमाह रहेगा। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन में ई-मेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आवेदनों के साथ उल्लेख कर भेज सकते हैं।
 
योग्यता मानदंडों पर आने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ई-मेल और फोन से सूचना दी जाएगी।
 
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए/डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी दस्तावेजों के साथ इस पते पर आवेदन किया जा सकता है- मनोज कुमार चावला, बीएसएनएल कॉर्पोरेट कार्यालय, कक्ष संख्या 222, पूर्वी न्यायालय, जनपथ, नई दिल्ली-110001।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आयुष्मान भारत' योजना के लिए आधार अनिवार्य नहीं