Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DU के फाइनल ईयर के ओपन बुक एग्जाम 10 दिन के लिए स्थगित

हमें फॉलो करें DU के फाइनल ईयर के ओपन बुक एग्जाम 10 दिन के लिए स्थगित
, शनिवार, 27 जून 2020 (17:30 IST)
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की स्थिति देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने शनिवार को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन खुली किताब परीक्षा को (Open book exam) 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया, जो 1 जुलाई से शुरू होने वाली थी।

विश्वविद्यालय ने कहा कि सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए संशोधित डेटशीट 3 जुलाई को अधिसूचित की जाएंगी। शिक्षक और छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययन सामग्री की अनुपलब्धता और इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए खुली किताब परीक्षा (ओबीई) का विरोध करते रहे हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस परीक्षा को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इसमें कहा गया कि मौजूदा स्थिति के कारण सभी संबंधित हितधारकों, विशेष रूप से छात्रों को परीक्षा की अपनी निर्धारित गतिविधियों में शामिल होने में मुश्किल हो सकती है।

सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए नई डेटशीट 3 जुलाई को विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचित की जाएगी और 10 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने राष्ट्रीय स्मारकों को नुकसान पहुंचाने को दंडनीय अपराध बनाया, 10 साल तक की सजा का प्रावधान