Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाड़ियों की लाइट जलाकर हुई परीक्षा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हमें फॉलो करें गाड़ियों की लाइट जलाकर हुई परीक्षा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (17:55 IST)
मोतिहारी। बिहार में एक बार फिर जुगाड़ तकनीक दिखाई दी। हालांकि इससे सरकारी दावों की पोल भी खुलती है। अभी तक सरकारी अस्पतालों में मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन की खबरें आपने सुनी होंगी। अब परीक्षा भी इसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था में कराने का मामला सामने आया है।

मोतिहारी में इंटरमीडिएट की परीक्षा गाड़ियों की लाइट जलाकर पूरी कराई गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसे लेकर कलेक्टर ने सफाई भी दी है।

मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज पर दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। केंद्राधीक्षक नवनीत कुमार झा ने बताया कि यहां छात्राओं का सेंटर था।

दूसरी पाली में करीब 1200 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी। ऊपर हॉल में बैठने के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन बैठने को लेकर परेशानी हो गई। हंगामा बढ़ा तो प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ सौरव सुमन यादव व डीईओ संजय कुमार पहुंचे। अधिकारियों की समझाइश के बाद परीक्षा शुरू हो सकी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश की सरकार बनी तो राम मंदिर और जल्दी तथा बेहतर बनेगा : रामगोपाल यादव