Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

55.6% में ही IAS टॉपर बने अनुदीप, दूसरी रैंकिंग सिर्फ 2 नंबर पीछे...

हमें फॉलो करें 55.6% में ही IAS टॉपर बने अनुदीप, दूसरी रैंकिंग सिर्फ 2 नंबर पीछे...
, सोमवार, 7 मई 2018 (12:27 IST)
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों के नंबर रविवार को जारी किए। टॉपर रहे अनुदीप दुरईशेट्टी ने 55.6% अंक हासिल किए। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में कार्यरत अनुदीप ने 2025 अंकों में से 1126 अंक प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रहीं अनु कुमारी को अनुदीप से महज दो अंक कम मिले। अनु ने 55.5% अर्जित किए।
 
अनुदीप को मेन्स में (लिखित परीक्षा) में 950 अंक और इंटरव्यू में 176 अंक मिले। इसी तरह अनु को लिखित परीक्षा में 937 अंक और इंटरव्यू में 187 अंक मिले। उन्होंने कुल 1124 अंक हासिल किए। दोनों रैंक में महज दो अंकों का अंतर रहा। 
 
तीसरे नंबर पर रहे सचिन गुप्ता को 55.4% अंक मिले। उन्हें लिखित में 946 और इंटरव्यू में 176 अंक मिले। यहां बता दें कि अनुदीप द्वारा हासिल 55.6 प्रतिशत पिछले 3 वर्षों का सबसे अधिक प्रतिशत है। सिविल सेवा परीक्षा 2016 की टॉपर रहीं नंदनी केआर ने 55.3 फीसदी अंक अर्जित किए थे। वहीं, 2015 की टॉपर टीना डाबी को 52.49% अंक मिले।
 
उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। इसे भारत की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी प्रतियोगी परीक्षा माना जाता है। इसमें 1750 अंकों की लिखित परीक्षा और 275 अंकों का इंटरव्यू होता है। 
 
यह परीक्षा तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है। इसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारियों का मेरिट के आधार पर चयन होता है। 
 
सिविल सेवा परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून 2017 को हुई थी। इसके लिए 9,57,590 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 4,56,625 उम्मीदवार शामिल हुए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेडफोन का शौक बन सकता है जानलेवा