Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JEE Advanced Exam में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों की पहली पसंद है IIT Mumbai

हमें फॉलो करें JEE Advanced Exam में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों की पहली पसंद है IIT Mumbai
, शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (20:09 IST)
नई दिल्ली। देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)- एडवांस्ड में शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 69 छात्रों ने आईआईटी-मुंबई ( IIT Mumbai) में प्रवेश लिया है। पिछले साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2020 में यह संख्या 58 थी।

आईआईटी-मुंबई में प्रवेश लेने वाले 69 छात्रों में से 68 छात्रों ने पाठ्यक्रम के रूप में कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी को चुना है, जबकि एक ने ‘अभियांत्रिकी भौतिकी’ को चुना है। छात्रों द्वारा आईआईटी-मुंबई को पहली पसंद के रूप में चुने जाने का सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है।

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जेओएसएए) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में शीर्ष 93 रैंक तक हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने अपनी पहली वरीयता के रूप में आईआईटी-मुंबई को चुना है। सीट के आवंटन के पहले दौर में 69 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है।

शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 28 उम्मीदवारों को आईआईटी-दिल्ली में और 3 को आईआईटी-मद्रास में प्रवेश मिला है। पिछले साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2020 में यह संख्या 58 थी। साल 2019 में जेईई-एडवांस्ड के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2018 में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 59 थी।

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए गए थे। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में 1,55,538 अभ्यर्थी बैठे थे और कुल 40,712 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें से 6,516 लड़कियां हैं।

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले की परीक्षा जेईई-मेन में पास होने वाले छात्र जेईई-एडवांस्ड में बैठने के पात्र होते हैं। जेओएसएए की ओर से सीटों के आवंटन के लिए कुल 6 दौर का आयोजन किया जाएगा। दाखिले की संपूर्ण प्रक्रिया 6 नवंबर तक चलेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NIA ने कहा- PFI ने सरकारी नीतियों की गलत व्याख्या कर भारत के प्रति नफरत फैलाई