Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाली पड़े हैं लाखों के वेतन वाले ये पद...

हमें फॉलो करें खाली पड़े हैं लाखों के वेतन वाले ये पद...
भारत में जहां बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। कुशल कर्मियों को भी नौकरियां नहीं मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन कुशल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। एक वेबसाइट के मुताबिक इंजीनियर, नर्स, डेवलपर्स, टीचर्स और शैफ के पदों के लिए कुशल कर्मचारियों की तलाश है। इतना ही नहीं, इन पदों के लिए वेतन भी लाखों रुपए है।
एक जानकारी के मुताबिक 56 शहरों में से 40 शहरों में जितने नौकरी ढूंढने वाले हैं, उनसे ज्यादा नौकरियां हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ क्षेत्रों के बारे में, जहां नौकरियों में मिलती है अच्छी-खासी सैलरी।
 
शिक्षक : एक अनुमान के अनुसार पिछले महीने ही करीब 40 हजार 692 पद  शिक्षकों के लिए खाली थे। उनका वार्षिक वेतन 29 लाख 57 हजार 100 रुपए था।  पिछले साल जुलाई में सरकार ने नवंबर 2014 से तत्‍कालिक समय तक का जो डेटा  जारी किया था, उसके अनुसार, सरकारी स्‍कूलों में 1,030 पद पूर्णकालिक शिक्षकों के  लिए खाली थे। नवंबर 2013 की तुलना में इन पदों की संख्‍या 280 अधिक थी।  नेशनल ऑडिट ऑफिस के अनुसार, शिक्षकों की कमी बढ़ती जा रही है। 
NEXT  PAGE  :  हजारों पद हैं खाली


 

डेवलपर्स : डेवलपर्स खासतौर पर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मांग बढ़ी है। डेवलपर्स को  43 लाख रुपए का औसत पैकेज उन्‍हें दिया जा रहा है। पिछले महीने ब्रिटेन में 57  हजार डेवलपर्स के पद खाली थे।
webdunia
इंजीनियर : रॉयल एकेडमी ऑफ इंजीनियर्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में 18  लाख इंजीनियर्स की कमी है। पिछले महीने 78 हजार 467 इंजीनियरों की भूमिकाओं के  लिए एडजुना के जरिए विज्ञापन दिया गया था, जिसकी औसत वार्षिक सैलेरी 38 हजार  210 पाउंड (38 लाख 21 हजार रुपए) थी। 
NEXT  PAGE  :  पाउंड्‍स में है इन पदों की सैलरी...
 
 

नर्स : एडजुना के डाटा के अनुसार, ब्रिटेन में नर्सों की मांग भी काफी अधिक है। अप्रैल  में 58 हजार 788 नौकरियों के लिए विज्ञापन दिया गया था, जिसकी औसत वार्षिक  सैलेरी 31 हजार 876 पाउंड (31 लाख 87 हजार 600 रुपए) थी। 1 अगस्‍त  2017 के बाद से नए नर्सिंग और एलाइड हेल्‍थ स्‍टूडेंट्स को एनएचएस सहायता नहीं  मिलेगी। उन्‍हें भी आम छात्रों की तरह ही स्‍टूडेंट लोन लेना होगा।
 
कंसल्‍टेंट्स : टेक्‍नोलॉजी, प्रॉपर्टी और मार्केटिंग सेक्‍टर में कंसल्‍टेंट्स के 41 हजार से  अधिक पद खाली थे। इस सेक्‍टर में औसत वेतन में हजारों पाउंड का अंतर है। हालांकि  औसत सैलेरी 35 लाख 81 हजार 300 रुपए थी।
 
रिक्रूटमेंट कंसल्‍टेंट : पिछले महीने 41 हजार रिक्रूटमेंट कंसल्‍टेंट की नौकरियों की जगह  थी, जिनका औसत वार्षिक वेतन 35 हजार 810 रुपए था। इसके अलावा कई  कंपनियां अच्‍छा खासा कमीशन की पेशकश कर युवाओं को लुभा रही हैं।
 
प्रशासक : पिछले महीने 35 हजार 400 विज्ञापन प्रशासकों के पदों के लिए दिए गए  थे। उनकी वार्षिक सैलेरी 29 लाख 72 हजार 400 रुपए है। उनकी मांग भी काफी  अधिक है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणदीप हुड्डा : जुनूनी अभिनेता