Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

भारतीय वायुसेना ने लॉन्च किया My IAF एप, मिनटों में मिल जाएगी नौकरी की जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Air Force
, मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (17:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें एक डिजिटल मंच प्रदान किया जा रहा है।
 
वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने MY IAF नाम का मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया जो भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने के इच्छुक लोगों को रोजगार संबंधी सूचना उपलब्ध कराएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
 
इसमें कहा गया कि वायुसेना प्रमुख द्वारा ‘डिजिटल भारत’ पहल के तहत यहां वायुसेना भवन में इस ऐप की शुरुआत की गई।
 
बयान के मुताबिक कि ऐप यूजर्स के अनुकूल प्रारूप एक ऐसा डिजिटल मंच है, जहां वायुसेना में रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को अधिकारी और एयरमैन दोनों वर्गों की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और अन्य सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
 
इसमें कहा गया कि इस एप्लीकेशन का विकास ‘प्रगत संगणन विकास केंद्र’ (सी-डैक) के साथ मिलकर किया गया है। इसका लिंक भारतीय वायुसेना के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा हुआ है।
 
इसमें वायुसेना की वीरता की कहानियां और इतिहास की गौरवपूर्ण झांकियां भी पेश की गई हैं। यह ऐप रोजगार संबंधी जानकारी वायुसेना में भर्ती के लिए इच्छुक लोगों को देगा। एंड्रायड फोन के लिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Airtel के ग्राहकों को लगने वाला है बड़ा झटका, सुनील भारती ने दिए मोबाइल सेवा शुल्क बढ़ने के संकेत