Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JEE Main 2021: जेईई मेन मई सेशन की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री निशंक ने की घोषणा

हमें फॉलो करें JEE Main 2021: जेईई मेन मई सेशन की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री निशंक ने की घोषणा
, मंगलवार, 4 मई 2021 (16:12 IST)
जेईई मेन (JEE Main) की मई सेशन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसका ऐलान खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है।

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि COVID ​​-19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई Main मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
 
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस दौरान अभ्यर्थी इस समय का उपयोग परीक्षा की और बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एनटीए अभ्यास ऐप (NTA Abhyas App) के माध्यम से घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
 
मई सेशन (JEE Main 2021 May session) की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी।

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा को स्थगित किया था। अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27, 28 और 30 अप्रैल 2021 को किया जाना था। अब ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। जेईई मेन परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहानीकार और चित्रकार प्रभु जोशी का कोरोना संक्रमण से निधन