Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JEE Main परीक्षा तिथियों में बदलाव, जानिए क्या है तारीख

हमें फॉलो करें JEE Main परीक्षा तिथियों में बदलाव, जानिए क्या है तारीख
, सोमवार, 14 मार्च 2022 (20:10 IST)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस साल की जेईई-मुख्य (JEE Main) परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव किया है। अधिकारियों ने बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकराव के कारण ये बदलाव किया गया है।
 
अब जेईई-मुख्य परीक्षा 21, 24, 25 और 29 अप्रैल को होगी। पूर्व में परीक्षा के पहले सत्र के लिए 16 से 21 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।
 
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवारों ने पहले सत्र की परीक्षा तिथियों में बदलाव का अनुरोध किया है। 
 
उन्होंने कहा कि इस मांग के मद्देनजर एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव का निर्णय किया। परीक्षा का दूसरे सत्र 24 से 29 मई को आयोजित किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'योगियों और महाराजाओं की जगह मंदिरों, मठों में है, राजनीति में नहीं', महाराष्ट्र की कांग्रेस MLA का बयान