Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

kerala : 12वीं का रिजल्ट जारी, कोविड गाइडलाइन के साथ आयोजित हुई थीं परीक्षाएं

हमें फॉलो करें kerala : 12वीं का रिजल्ट जारी, कोविड गाइडलाइन के साथ आयोजित हुई थीं परीक्षाएं
, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (17:30 IST)
डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन केरल ने कक्षा 12वीं यानी +2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in पर जाकर परिणाम जांच सकते हैं।
 
रिजल्ट (Kerala Plus Two Result 2021) का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने किया है। केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड केरल +2 परीक्षा में इस साल कुल 4,46,471 छात्र शामिल हुए थे। राज्य में परीक्षाएं मार्च में आयोजित होनी थीं, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया था। राज्य में 12वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के बीच 8 से 26 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित हुई थीं।
 
केरल प्लस टू परीक्षा में लगभग 4.46 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। केरल उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जहां बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित कर रहे हैं। केरल ने अप्रैल में प्लस टू या कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की है। केरल के अलावा बिहार ने भी महामारी से पहले परीक्षा आयोजित की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी का 'एंटी मोदी' मिशन, सोनिया गांधी से मुलाकात में भाजपा को हराने और पेगासस मामले पर की चर्चा