Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

हमें फॉलो करें ओडिशा में 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (20:38 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 90.55 प्रतिशत विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। इस परीक्षा में 92.37 प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 88.77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।

फूलबनी सीट से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगदा कन्हार ने भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। कन्हार (58) ने 72 प्रतिशत अंक हासिल किए। ओडिशा के स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा कि हाईस्कूल प्रमाणन (एचएससी) परीक्षा में 8,925 स्कूलों के कुल 5,26,818 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस बार परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी।

दास ने कहा, हालांकि पिछले साल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 97 प्रतिशत  था। परीक्षा का परिणाम कक्षा नौ के प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था। इस वर्ष विद्यार्थियों ने जिस तरह से अंक अर्जित किए हैं वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 92.37 प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 88.77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्धव में बाल ठाकरे जैसा दमखम नहीं, 50 विधायक टूटना बड़ी बात : नाईक