Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UPPSC 2019 में हुआ बड़ा बदलाव, 33 की जगह 28 विषयों की होगी मुख्य परीक्षा

हमें फॉलो करें UPPSC 2019 में हुआ बड़ा बदलाव, 33 की जगह 28 विषयों की होगी मुख्य परीक्षा
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (12:24 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग (public service Commission) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 (UPPSC 2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पहले मुख्य परीक्षा में 33 विषय होते थे, जो अब घटाकर 28 कर दिए गए हैं।
 
पहले मुख्य परीक्षा के लिए रिक्त पदों की संख्या के 18 गुना उम्मीदवारों को पास किया जाता था, लेकिन अब सिर्फ 13 गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में पास किया जाएगा। इस परीक्षा में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
 
UPPSC 2019 परीक्षा से इस बार एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
 
यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2019) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है, आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर है।
 
यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी जिनकी आयु 1 जुलाई 2019 को 21 और अधिकतम 40 वर्ष है।
 
यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा 3 चरणों में होती है। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी। दूसरे चरण में मेन परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या RBI ने जारी किया 1000 रुपए का नया नोट...जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच...