Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खराब फोटो हो तो आधार कार्ड ले जाएं प्रतियोगी

हमें फॉलो करें खराब फोटो हो तो आधार कार्ड ले जाएं प्रतियोगी
नई दिल्ली , रविवार, 28 मई 2017 (13:47 IST)
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 18 जून को होने जा रही प्राथमिक परीक्षा में वे परीक्षार्थी अपने साथ आधार कार्ड या दूसरे पहचान पत्र ला सकते हैं जिनके प्रवेश पत्र पर तस्वीर साफ नहीं है।
 
परीक्षार्थियों के लिए जारी निर्देश में यूपीएससी ने कहा कि जिनके ई-प्रवेश पत्र पर खराब गुणवत्ता वाली तस्वीर है उनको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र तथा हर सत्र के लिए एक एक पासपोर्ट साइज फोटो हलफनामे के साथ लाना होगा।
 
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यूपीएससी ने कहा कि परीक्षा केंद्र परिसर के भीतर मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, आईटी गजट और या कोई दूसरा संचार डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
 
आयोग ने कहा कि इन निर्देशों के किसी भी तरह के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है जिसमें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जाना शामिल है। परीक्षार्थियों से अपने साथ कीमती सामान या बैग नहीं लाने के लिए कहा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किम की निगरानी में नया शस्त्र प्रणाली बना रहा है उ. कोरिया