नौकरी बाजार फिर रोशन हुआ
नवंबर में नियुक्ति सूचकांक आठ प्रतिशत चढ़ा
नई दिल्ली, भारतीय उद्योग जगत में नौकरियों की बहार लौटती नजर आ रही है। नवंबर माह के दौरान नियुक्ति गतिविधियों में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है।
जॉब पोर्टल नौकरी.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी धारणा में सुधार के साथ ही लगभग सभी क्षेत्रों में सकारात्मक रुख दिखाई दे रहा है।
नौकरी.कॉम का जॉबस्पीक इंडेक्स नवंबर में 760 पर पहुँच गया, जो 8.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले महीने यह 701 पर था। मार्च, 2009 के बाद रोजगार इंडेक्स पहली बार इतने ऊँचे स्तर पर पहुँचा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे विभिन्न उद्योगों में नियुक्ति के प्रति सकारात्मक धारणा का पता चलता है।
नवंबर माह के दौरान देश में लगभग सभी क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी दिखाई दी। वाहन, बीमा तथा दूरसंचार क्षेत्र में तो वृद्धि की दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही।
क्षेत्रवार सूचकांक में बीमा क्षेत्र सबसे आगे दिखाई दिया। बीमा क्षेत्र का सूचकांक 1,033 पर पहुँच गया। यह आँकड़ा जुलाई, 2008 से भी अधिक है। इन्फो एज के विपणन एवं संचार प्रमुख सुमीत सिंह ने कहा, ‘यह साल उम्मीद के साथ खत्म हो रहा है। ऐसा लगता है कि अगला साल अच्छा रहेगा। यह सुधरे और उत्साहजनक कारोबारी धारणा में दिखाई दे रहा है। इससे यह संकेत मिलता है कि रोजगार परिदृश्य में सुधार हो रहा है।’
सिंह ने कहा कि अगला कदम सुधार की राह में निरंतरता बनाए रखना होगा। नवंबर माह में कंपोजिट तीन माह की बढ़ती औसत भी 783 पर पहुंच गई, जो अक्तूबर, 2009 में 761 थी। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में वाहन और उससे संबद्ध उद्योगों, बीमा और दूरसंचार क्षेत्र का सूचकांक क्रमश: 17.38 प्रतिशत, 22.98 प्रतिशत तथा 19.2 प्रतिशत चढ़ा। अक्टूबर में इन क्षेत्रों में गिरावट आई थी।
आईटी तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों में नियुक्तियाँ क्रमश: 5 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत बढ़ीं।