भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने आज यहाँ कहा कि अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को 15 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
पवार ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वहाँ साबित कर दिया कि युवा खिलाड़ियों में काफी क्षमता है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल हैं। उन्होंने कहा कि टीम क्वालालम्पुर से कल बेंगलुरू आ जाएगी।
पवार ने कहा हमने कर्नाटक क्रिकेट संघ और अन्य साथियों से विजेता टीम के शानदार स्वागत के लिए कहा है।
बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि भारतीय बोर्ड कोच डेव व्हाटमोर और टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रूपये का इनाम देगी।
भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से हराकर आठ साल बाद जूनियर विश्व कप अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत की दूसरी जीत है। इससे पहले जूनियर खिलाड़ियों ने 2000 में विश्व कप जीता था।