Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंडर-19 विश्व कप में भारत चैम्पियन

फाइनल में भारत ने द.अफ्रीका को 12 रन से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंडर-19 के विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट भारत दक्षिण अफ्रीका
क्वालालम्पुर (भाषा) , रविवार, 2 मार्च 2008 (23:35 IST)
सिडनी में सीनियर टीम को मिली सफलता के तीन घंटे बाद जूनियर खिलाड़ियों ने भी रविवार को भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार दिन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को बारिश से प्रभावित मैच में रविवार को यहाँ डकवर्थ लुईस पद्वति से 12 रन से शिकस्त देकर आठ साल बाद आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता।

NDND
भारत इससे पहले 2000 में मोहम्मद कैफ की अगुवाई में अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बना था। वह पिछली बार फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था, लेकिन इस बार विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम ने खिताब हासिल करने तक कोई मैच नहीं गँवाया। अजितेश अर्गल ने पाँच ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए और 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजे गए।

भारत की टीम किनरारा अकादमी ओवल मैदान पर 45.4 ओवर में 159 रन पर सिमट गई, जिसमें तन्मय श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जब बारिश ने खेल में खलल डाला तब उसका स्कोर 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 17 रन था।

इसके बाद दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका के सामने 25 ओवर में 116 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन उसकी टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 103 रन ही बना पाई।

दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती तीन विकेट 11 रन के स्कोर पर गँवा दिए थे। बारिश के बाद लक्ष्य बदलने के बाद उसे 98 गेंद में 99 रन बनाने थे। लेकिन 11 रन जोड़ने के बाद जे. वांडियार भी चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। आर. हेंड्रिक्स ही थोड़ी देर क्रीज पर टिकने में सफल हुए और उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक 35 रन बनाए। लेकिन 72 रन के स्कोर पर वह रविंदर जड़ेजा की गेंद पर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच करा बैठे।

इसके तीन रन बाद राय एडम्स (01) भी जड़ेजा की गेंद पर चलते बने। वायने पार्नेल ने 29 रन की पारी खेली और 102 रन पर 24.4 ओवर में पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका ने 24.6 ओवर में विकेटकीपर जार्ज बार्नेस के रूप में 103 रन पर आठवाँ विकेट गँवाने के साथ अंडर-19 विश्व कप खिताब भी गँवा दिया।

भारत की तरफ से हालाँकि प्रदीप सांगवान आज कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए, लेकिन अजितेश अरगल, जड़ेजा, सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट चटकाए। इकबाल अब्दुल्ला के नाम एक विकेट रहा।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने के बाद भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरना जारी रहा, जिससे पूरी टीम 45.4 ओवर में ही पैवेलियन लौट गई। तन्मय श्रीवास्तव टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोरर रहे और उन्होंने 74 गेंद का सामना करते हुए 46 रन बनाए। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी में अपना अच्छा योगदान नहीं दे सका।

तेज गेंदबाज पार्नेल ने शानदार प्रदर्शन कर 21 रन देते हुए दो विकेट हासिल किए। मैथ्यू अर्नाल्ड और एडम्स ने भी दो-दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर तरूवर कोहली के रूप में खोया, जिन्होंने एक रन बनाया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय पारी पर तीन रन के स्कोर से जो नियंत्रण बनाया वह पाँचवें ओवर तक जारी रहा। भारतीय टीम विकेट गिरने के कारण कोई शानदार साझेदारी नहीं बना पा रही थी। लेकिन श्रीवास्तव और कप्तान विराट कोहली (19) के बीच ही 47 रन की सबसे बड़ी भागीदारी बन सकी। लेकिन लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षकों ने भारत को दबाव में रखते हुए दो रन आउट किए।

शुरुआती झटकों के बाद सौरभ तिवारी और मनीष पांडे ने भारतीय पारी को उबारने की कोशिश की लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीयों को अपनी नियत्रंण से बाहर नहीं निकलने दिया। विकेटकीपर बारनेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन कैच लपके और एक रन आउट किया।

टीम के प्रयासों ने दिलाई जीत-विराट
अंडर-19 टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख
राष्ट्रपति की अंडर-19 टीम को बधाई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi