Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर
एडीलेड (भाषा) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (18:25 IST)
कप्तान रिकी पोंटिंग और युवा बल्लेबाज माइकल क्लार्क के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहाँ मामूली बढ़त हासिल करने के बाद भारत को शुरू में ही एक झटका देकर अपना पलड़ा कुछ भारी रखा।

पोंटिंग (140) और माइकल क्लार्क (118) ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कल 103 रन की पारी खेली थी। इन तीनों की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 563 रन बनाकर 37 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

पहली पारी में 526 रन का दमदार स्कोर बनाने वाले भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं और अब उसे आठ रन की बढ़त हासिल है।

भारत का इरफान पठान को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वह दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 31) जब दो रन पर थे, तब ब्रेट ली की गेंद पर माइकल क्लार्क ने स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ा। सहवाग ने हालाँकि इसके बाद गलती नहीं की। उनके साथ दूसरे छोर पर राहुल द्रविड़ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi