Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंपायर और प्रशासक भी फिक्स करते हैं मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पॉट फिक्सिंग
नई दिल्ली , बुधवार, 2 नवंबर 2011 (00:56 IST)
आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने लंदन की अदालत के क्रिकेटरों सलमान बट्‍ट और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार देने के बाद आरोप लगाया कि खेल से जुड़े अंपायर और प्रशासक भी मैच फिक्सिंग में लिप्त रहते हैं।

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा सिर्फ खिलाड़ी ही मैच फिक्स नहीं करते। कभी-कभी अंपायर भी प्रशासकों की मिली भगत से ऐसा करते हैं। इन रिपोर्ट को दबा दिया जाता है।

बारह सदस्यीय जूरी ने 27 वर्षीय बट्‍ट को गलत तरीके से राशि स्वीकार करने का षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी की साजिश रचने का दोषी पाया जबकि आसिफ पर धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचने का आरोप सिद्ध हुआ।

मोदी ने लिखा यह भ्रष्टाचार का सबसे बुरा प्रारूप है। इसके आगे सब फीका लगता है। उन्होंने कहा दूर से बैठकर मैच स्पॉट फिक्सिंग में मदद करने वाले लोग या इस सूचना को जाहिर होने से रोकने वाले लोग भी इसमें बराबरी के जिम्मेदार हैं। मोदी ने फिक्सिंग के दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की वकालत की।

उन्होंने लिखा फिक्सिंग के जुड़े लोगों पर किसी भी तरह के पेशेवर खेल में हिस्सा लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi