Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अखिल के शतक से कर्नाटक मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अखिल
बेंगलुरु (भाषा) , रविवार, 14 दिसंबर 2008 (10:30 IST)
बी. अखिल की शानदार शतकीय पारी की मदद से कर्नाटक ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी मैच में उत्तरप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मेहमान टीम गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिससे अखिल (135 रन) ने सुनील जोशी (64 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 135 रन की भागीदारी की।

उत्तरप्रदेश की ओर से पीयूष चावला ने 141 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और आरपी सिंह के नाम दो-दो विकेट रहे। दूसरे दिन स्टंप तक उत्तरप्रदेश ने एक विकेट गँवाकर 44 रन बना लिए थे।

कादरी के अर्धशतक से हैदराबाद के 335 रन : हैदराबाद में युवा बल्लेबाज अहमद कादरी की 80 रन की पारी की मदद से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी सुपर लीग मैच में पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 335 रन बनाए। कादरी ने 127 गेंद का सामना करते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाए।

सात विकेट पर 246 रन से आगे खेलने उतरी हैदराबाद की टीम हालाँकि निचले क्रम के लड़खड़ाने के कारण बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। पंजाब की ओर से सरबजीतसिंह ने चार जबकि मनप्रीत गोनी ने तीन विकेट चटकाए। अमनप्रीतसिंह के खाते में दो विकेट आए।

हैदराबाद ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पंजाब को छह विकेट पर 150 रन पर रोक दिया।

सलामी बल्लेबाज करण गोयल ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज सनी सोहल 24, रवि इंदर सिंह 22, पंकज धरमाणी 1, अंकुर कक्कड़ 27 और वरुण खन्ना खाता खोले बिना पैवेलियन लौटे। हैदराबाद की ओर से शिवशंकर और अश्विन यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi