दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने में चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभाने वाले भारत के युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि वह अपनी लय मे लौटकर राहत और सकून महसूस कर रहें हैं।
ईशांत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा कि पिछले कुछ समय में मैंने बहुत खराब दिन देखे हैं और खराब गेंदबाजी की वजह से मेरा आत्मविश्वास भी डगमगा गया था लेकिन दौरे पर लय में लौटकर मैं बहुत खुश हूँ।
उन्होंने अपने अब तक के जीवन में इतना खराब समय कभी नहीं देखा लेकिन यहाँ पहले चटगाँव और अब यहाँ ढाका में बेहतरीन गेंदबाजी करके वह बहुत खुश हैं।
भारतीय गेंदबाज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व वह लय में लौटकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की शुरुआत बेहतर तरीके से हुई उनके लिए यह बहुत मायने रखता है। हालाँकि ईशांत ने पाँच विकेट से चूकने पर निराशा जताई। ईशांत ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक बार पाकिस्तान के खिलाफ पाँच विकेट लिए है।
उधर बांग्लादेश की पारी में नाबाद 96 रन बनाने वाले ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने कहा कि उन्हें शतक से चूकने पर किसी तरह का मलाल नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बांग्लादेश आखिरकार एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुआ।
गौरतलब है कि बांग्लादेश एक समय 51 पर पाँच विकेट गँवाकर संकट में था लेकिन उसके बाद महमुदुल्लाह ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारियाँ करते हुए टीम को 233 के स्कोर तक पहुँचाया। (वार्ता)