अफरीदी और यूनुस ने अपील दायर की
लाहौर , मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (22:30 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पिछले महीने लगे प्रतिबंध और जुर्माने के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अपील दायर की।अफरीदी ने उन पर लगे 30 लाख रुपए के जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की। पीसीबी ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में अफरीदी के गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के संबंध में पिछले महीने यह जुर्माना लगाया था। यूनुस पर अनिश्चित काल के लिये प्रतिबंध लगा हुआ है। उनके वकील अहम कय्यूम ने पीसीबी में अपील दाखिल की।पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा हाँ, हमे आज शाहिद की अपील मिली और हम खिलाड़ियों द्वारा दाखिल सभी अपीलों को संचालन बोर्ड को भेज रहे हैं क्योंकि इसके बाद ही अपीली पंचाट इस संबंध में आगे कार्रवाई करेगी। अफरीदी और यूनुस से पहले राणा नावेद और अकमल बंधु कामरान और उमर भी बोर्ड में अपने जुर्माने के खिलाफ अपील दायर कर चुके हैं। (भाषा)