Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफरीदी की कोई गारंटी नहीं : बट्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
कराची , बुधवार, 18 मई 2011 (23:52 IST)
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और वनडे टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच एक बार फिर मतभेद पैदा हो गए हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर अफरीदी के बयान से नाखुश पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्ट ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अफरीदी भविष्य में भी टीम के कप्तान बने रहेंगे।

बट्ट ने एक न्यूज चैनल से कहा अफरीदी को इस बात की कोई गारंटी नहीं दी गयी है कि टीम के आगामी आयरलैंड दौरे में भी वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। पीसीबी अध्यक्ष का बयान ऐसे वक्त आया है जब अफरीदी ने हालिया वेस्टइंडीज दौरे में टीम प्रबंधन में मतभेद की बात कही थी। बोर्ड ने अफरीदी को एक नोटिस जारी कर बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।

बट्ट ने कहा अफरीदी के साथ बातचीत में मैंने स्पष्ट कह दिया था कि आपके खिलाफ अनुशासनात्मक मामला लंबित है और अभी आपकी कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। मैंने किसी को भी कोई आश्वासन नहीं दिया है और अभी हम आयरलैंड के खिलाफ टीम में बदलाव पर चर्चा कर रहे हैं।

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अफरीदी से मीडिया में आए उनके बयान में बारे में बात की थी। पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बट्ट अफरीदी के जब-तब मीडिया में बयान देने की आदत से नाराज हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi