Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफ्रीका का पेशावर में खेलने से इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफ्रीका का पेशावर में खेलने से इंकार
कराची (एजेंसी) , शुक्रवार, 3 अगस्त 2007 (18:15 IST)
दक्षिण अफ्रीका ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सितंबर में शुरू होने वाले अपने पाकिस्तान टूर के दौरान पेशावर में खेलने से मना कर दिया है और वहाँ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को कहीं और कराने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रांत (एनडब्ल्यूएफपी) की राजधानी में मैच के कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए कार्यक्रम में फेरबदल की माँग की है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गत महीने लाल मस्जिद को कट्टरपंथियों से मुक्त कराने के लिए सरकार द्वारा सैन्य कार्रवाई करने के बाद से एनडब्ल्यूएफपी में हिंसात्मक घटनाएँ काफी बढ़ गई हैं। इन घटनाओं में 200 से ज्यादा लोग मारे भी जा चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 27 सितंबर को शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका इस दौरे पर मेजबान टीम के साथ कराची और लाहौर में दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी, मुल्तान और फैसलाबाद में 5 वन- डे मैच होने हैं।

पीसीबी सूत्रों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से विचार-विमर्श कर अगले दो सप्ताहों में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया जाएगा। हालाँकि सूत्रों ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट है। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले भी 2003 में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कराची और पेशावर में खेलने से इन्कार कर दिया था।

पीसीबी को दक्षिण अफ्रीका के आगमन से पहले एक सितंबर से ऑस्ट्रेलिया की 'ए' टीम की अगवानी करनी है और यदि हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ तो यह दौरा खटाई में पड़ सकता है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी इस दौरे पर आने की हामी भर दी है।

दूसरी ओर पीसीबी के प्रमुख नसीफ अशरफ ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों का दौरा तय कार्यक्रम के तहत ही होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi