Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब आसिफ पर रहम न दिखाओ...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब आसिफ पर रहम न दिखाओ...
कराची (भाषा) , बुधवार, 16 जुलाई 2008 (00:20 IST)
एक के बाद एक डोपिंग मामलों से आहत पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी से मोहम्मद आसिफ के प्रति किसी तरह का रहम न दिखाने का आग्रह किया है जिन्हें आईपीएल के दौरान प्रतिबंधित दवा सेवन का दोषी पाया गया था।

पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने कहा कि अब समय आ गया है जबकि बोर्ड को उन खिलाड़ियों की मदद करना बंद कर देना चाहिए जो देश का नाम बदनाम कर रहे हैं।

यह समय ही बताएगा कि वह निर्दोष है या नहीं लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि आसिफ ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पाकिस्तान क्रिकेट की छवि धूमिल की है।

मियाँदाद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट की छवि धूमिल करने के लिए बोर्ड को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने व्यवहार के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन बोर्ड ने भी उनकी हरकतों को नजरअंदाज करके और उनके खिलाफ कड़े कदम न उठाकर उन्हें अनुशासनहीनता के लिए उत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने 2006 में शोएब अख्तर और आसिफ के प्रति नरमी दिखाई थी। पिछले महीने आसिफ के दुबई में पकड़े जाने पर उसकी प्रतिक्रिया आहत करने वाली थी।

इसलिए अब यदि वह डोपिंग के एक अन्य मामले का सामना कर रहे हैं तो वह भी इसके लिए बराबर के दोषी हैं और उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।

पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि आसिफ के परीक्षण का पॉजिटिव पाया जाना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर है। उन्होंने कहा कि मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर क्यों ड्रग्स ले रहे हैं। मुझे लगता है कि पीसीबी प्रबंधन खिलाड़ियों को इस मामले में रोकने में असफल रहा है ओर इसलिए खिलाड़ी आजादी का फायदा उठा रहे हैं।

उन्होंने आसिफ के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। जहीर ने कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने आईपीएल के दौरान जो दवा ली थी वह किसी उपचार के लिए तो नहीं ली थी।

पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा कि उसके व्यवहार से गैरजिम्मेदारी का पता चलता है क्योंकि जब आप देश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हो तो आप देश के दूत होते हो। इसलिए आपको ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जिससे देश की बदनामी हो।

पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा मुझे खेद है कि हम एक बहुत अच्छा गेंदबाज गँवा सकते हैं। यह दुखद है, लेकिन हाल के डोपिंग मामले में हमारे खिलाड़ी के शामिल होने से पता चलता है कि खिलाड़ियों ने बोर्ड का सम्मान करना छोड़ दिया है और उन्हें किसी बात का डर नहीं है।

रमीज ने कहा कि दुर्भाग्य से हाल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरजिम्मेदाराना हरकतों के कारण देश का नाम बदनाम हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi