Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब भारतीय चुनौती का इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड कप्तान वॉन नजरें भारतीय टीम चुनौती
डरहम , गुरुवार, 21 जून 2007 (09:48 IST)
वेस्टइंडीज की चुनौती को 3-0 से ध्वस्त करने के बाद अब इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन की नजरें अगले महीने भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती पर हैं।

इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को चौथे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन 7 विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली। बाएँ हाथ के स्पिनर मोंटी पानेसर ने 46 रन पर 5 विकेट लेकर मैच का रुख इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ दिया जबकि एक समय वेस्टइंडीज मैच में ड्रॉ की उम्मीद कर रहा था।

इंग्लैंड ने इस श्रृंखला जीत से ऑस्ट्रेलिया से एशेज में मिली 0-5 की हार का गम कुछ कम किया है। कप्तान वॉन को खुशी है कि उनकी टीम फिर से जीत की राह पर लौट आई है। वॉन को इस जीत के बाद अब भारत की चुनौती का इंतजार है।

इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट लार्ड्‌स में 19 जुलाई से शुरू होगा। वॉन ने कहा कि आप जानते हैं कि भारत के पास विशाल अनुभव है और उसका बल्लेबाजी क्रम काफी सशक्त है। मेरा मानना है कि हमारी परिस्थितियों में यदि हम गेंद को स्विंग करा सके जो कि हम कर सकते हैं तो हम निश्चित रूप से भारत को दबाव में डाल देंगे।

एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके वॉन डरहम में मिली इस जीत से इसलिए भी संतुष्ट हैं क्योंकि बारिश के कारण मैच में डेढ़ दिन का खेल धुल गया था।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 165 रन पर 6 विकेट गँवाने के बाद जीत काफी मुश्किल दिखाई दे रही थी लेकिन इसका पूरा श्रेय पॉल कॉलिंगवुड को जाता है जिन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 128 रनों की जुझारू पारी खेली। हमने सही जगह पर गेंदें डालीं और इसके बाद पानेसर ने कमाल की गेंदबाजी की तथा स्टीव हार्मिसन ने भी उनका बेहतर साथ निभाया। मंगलवार को हार्मिसन के हार्निया के ऑपरेशन करवाने के खुलासे के बावजूद उनकी गेंदबाजी अप्रत्याशित रही।

वॉन ने कहा कि हार्मिसन पाँच स्लिप के साथ गेंदबाजी कर रहे थे और इसमें ज्यादा रन जाने का खतरा था, लेकिन जब हार्मिसन गेंदबाजी कर रहे थे तब हमें ज्यादा रन बनने से कोई खतरा नहीं था, बल्कि हम तो उनकी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर बन रहे दबाव पर ध्यान लगाए हुए थे।

कप्तान ने कहा कि मुझे उनके हार्निया के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ कि वे भारत के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला में भी ऐसी ही गेंदबाजी करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi