Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब भी ब्रेट ली के समर्थक हैं हिल्डिच

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच रिकी को आलोचनाओं से घिरे ब्रेट ली के करियर के खत्म होने की कोई संभावना नहीं दिखती लेकिन उन्होंने हाल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए इस तेज गेंदबाज समेत सीनियर खिलाड़ियों को दोषी ठहराया।

कप्तान रिकी पोंटिंग ने पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली छह विकेट की शिकस्त के बाद ली के भविष्य पर सवाल उठाए थे, जिसमें इस तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में केवल एक विकेट चटकाया था।

उन्होंने कहा था इसमें कोई शक नहीं है कि ली थोड़े दबाव में है। उन्होंने मैच में केवल एक विकेट चटकाया। उनकी गेंदबाजी में वह तेजी और स्विंग भी देखने को नहीं मिली। हम उससे कुछ बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं विशेषकर नई गेंद से लेकिन मैच में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया।

पोंटिंग ने पहले टेस्ट के बाद कहा था शायद बेन हिल्फेंनहास जैसा गेंदबाज टीम में शामिल हो जाएगा, जो नई गेंद का इस्तेमाल कर सकता है। डग बोलिंगर को भी आजमाया जा सकता है।

लेकिन ली के साथ फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन को एमसीजी में शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जिसमें युवा ऑफ स्पिनर जेसन क्रेजा को पर्थ में मिली हार का शिकार बनना पड़ा और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

क्रेजा की जगह स्पिनर नाथन हारिट्ज को टीम में लिया गया है जबकि इसमें तस्मानिया के बेन हिल्फेंनहास को भी शामिल किया गया है। 'हेराल्ड सन' ने हिल्डिच के हवाले से लिखा सभी सीनियर खिलाड़ियों को आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

हम युवा खिलाड़ियों के बारे में कहते हैं कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर हमें अपनी टीम को सफल बनाना है तो सीनियरों को आगे बढ़कर युवाओं को राह दिखानी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi