Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब भी भारत की जीत संभव-पठान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब भी भारत की जीत संभव-पठान
एडीलेड (भाषा) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (18:56 IST)
टेस्ट क्रिकेट में 100वाँ विकेट लेने से उत्साहित भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आज जोर देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा हो लेकिन भारत के पास अब भी जीत दर्ज करने का बढ़िया मौका है।

टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट और एक हजार रन का 'डबल' पूरा करने वाले सातवें भारतीय पठान ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा अगर हम कुछ रन बना लें तो अंतिम दिन कुछ भी हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को अंत में बल्लेबाजी करनी है पिच में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन निश्चित तौर पर गेंद इसमें टर्न लेगी और हमारे पास विश्वस्तरीय स्पिनर है।

पठान ने कहा कि एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए खुशी लेकर आता है। उन्होंने चार साल पहले यहीं से अपने करियर की शुरूआत की थी और उन्होंने सौवाँ विकेट भी इसी मैदान पर चटकाया।

उन्होंने कहा यहीं मैंने अपना पहला विकेट लिया था और आज सुबह जब मैं मैदान पर उतरा तो 100वाँ विकेट भी यहीं चटकाकर इसे विशेष बनाना चाहता था।

पठान ने ब्रेट ली को आउट करके अपना 100वाँ शिकार बनाया। उन्होंने कहा कि गेंद से उनका यह प्रयास 1000 रन बनाने से अधिक विशेष है। पठान ने कहा निश्चित तौर पर इसका अधिक मजा है और यह अधिक विशेष है।

पठान ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 36 ओवर फेंके और तीन विकेट हासिल किये तथा बाद में उन्हें मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी में भारत की पारी का आगाज करना पड़ा लेकिन यह खिलाड़ी इसके लिए भी तैयार है।

उन्होंने कहा जब अनिल भाई ने मुझसे पारी की शुरूआत करने को कहा तो मुझे पता था कि ऐसी चीजें हो सकती हैं। गेंदबाजी के बाद मुझे पता था कि बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा।

पठान ने कहा लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूँ। टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान नहीं है यह आपके जज्बे की परीक्षा है। पिछले छह महीने मेरे लिए काफी अहम रहे। मैंने वापसी कर ली थी लेकिन मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। पिछले दो मैच मेरे लिए अच्छे रहे।

पठान ने युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने इस दौरे पर शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा मुझे उसमें और मुझमें काफी समानता नजर आती हैं। मेरी तरह उसने भी ऑस्ट्रेलिया में शुरूआत की। वह नया है और क्रिकेटर के रूप में निखर रहा है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा इस श्रृंखला में उसने जैसी गेंदबाजी की वह भारतीय क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी अच्छा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi