अब सचिन और ध्यानचंद को भी मिल सकता है भारत रत्न
नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (12:19 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर-ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग अक्सर होती है। अब यह संभव हो सकेगा, क्योंकि सरकार ने भारत रत्न पाने वाले लोगों का कार्यक्षेत्र और नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब भारत रत्न खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को भी दिया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गृहमंत्रालय की उस सिफारिश को मान लिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत रत्न के लिए कार्य क्षेत्र और योग्यता का दायरा बढ़ाया जाए और इसके लिए खेल श्रेणी को भी मान्यता दी जाए।भारत रत्न में नियमों में हुए ताजा बदलाव से पहले भारत रत्न कला, साहित्य, विज्ञान और लोक सेवा जैसे क्षेत्रों में अमूल्य योगदान के लिए दिया जाता रहा है। अब इसमें खेल श्रेणी को भी शामिल कर लिया गया है, जिससे सचिन तेंडुलकर और मेजर ध्यानचंद को भी भारत रत्न मिल सकता है। (वेबदुनिया न्यूज)