Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभ्यास की कमी चिंता का कारण नहीं:कुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड
अबूधाबी में तीन दिवसीय नेट अभ्यास और कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेल पाने के कारण भले ही इंग्लैंड टीम दौरे की आदर्श तैयारी नहीं कर पाई हो, लेकिन एलिस्टेयर कुक इससे चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

मुंबई आतंकी हमले के बाद अंतिम दो एकदिवसीय मैच रद्द करके स्वदेश जाने के बाद से इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर लौटने को लेकर दुविधा में थी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच कई दौर की बातचीत के दौरान इंग्लैंड टीम ने अबूधाबी में तीन दिन अभ्यास किया और अब उसे सीधे गुरुवार को पहला टेस्ट खेलने उतरना है।

कुक ने स्वीकार किया कि उनकी टीम तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती थी लेकिन खिलाड़ियों इसके कारण अपनी नींद नहीं उड़ाना चाहते थे।

कुल ने कहा कि पिछले दो हफ्ते आदर्श नहीं थे लेकिन हम क्रिकेटर हैं और हमें इससे निपटना होगा। हम अक्टूबर से खेल रहे हैं और इससे पहले वेस्टइंडीज गए थे। हम काफी तैयारी कर रहे हैं और अबूधाबी में तीन दिन शानदार थे।

भारत के खिलाफ 2006 में पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले कुक ने कहा हमारी तैयारी आदर्श नहीं है लेकिन मैं दो साल पहले आधी दुनिया का सफर तय करके यहाँ आया था और सिर्फ एक अभ्यास सत्र के बाद खेलने लगा था। ऐसा किया जा सकता है। आप रातों रात अपनी तकनीक नहीं खो सकते यह काफी हद तक मानसिक लड़ाई है।

उन्होंने कहा यह काफी मुश्किल था और शायद यह आदर्श तैयारी नहीं है लेकिन हम यहाँ है और भारत में काफी अच्छी टीम के साथ खेलने का मौका मिला है। यह रोमांचक चुनौती है और हम इसे लेकर बेताब हैं।

कुक ने कहा कि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना अहम होगा और भारत के खिलाफ शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा भारत में सूखे विकेट पर पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना महत्वपूर्ण होता है।

कुक ने कहा कि भारत में खेलने और उसे हराने के लिए उनके साथियों को मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा विशेषकर मुंबई में आतंकी हमलों के बाद।

उन्होंने कहा हमें खुद को मानसिक तौर पर तैयार करना होगा। हाल में जो हुआ उसने सभी पर असर डाला है लेकिन यह टीम इस सबसे उबर चुकी है। निजी तौर पर कुछ मुश्किल फैसले लिए गए और हम यहाँ एक इकाई के तौर पर खेलने आए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi