सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने रविवार रात आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के अपने साथी मोहम्मद अशरफुल के घर गए। तेंडुलकर और हरभजन मदरतेक क्षेत्र में अशरफुल के घर पहुँचे।
भारतीय टीम के दोनों क्रिकेटर करीब एक घंटे तक अशरफुल के घर में रहे और क्रिकेट के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
अशरफुल इस समय फार्म में नहीं चल रहे। उन्होंने चटगाँव में पहले टेस्ट में अपनी टीम के लिए 2 और 27 रन ही बनाए। इससे पहले वे त्रिकोणीय श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने चार मैचों में एक अर्धशतक ही बनाया था।
कोच जेमी सिडन्स पहले ही अशरफुल की खराब फार्म पर निराशा व्यक्त कर चुके हैं। (भाषा)