अशरफुल पर आठ साल का प्रतिबंध
ढाका , गुरुवार, 19 जून 2014 (11:50 IST)
ढाका। बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल को मैच फिक्सिंग में उनकी संलिप्तता के कारण 8 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्हें एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।मैच फिक्सिंग की जांच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा गठित विशेष समिति के प्रमुख खादेमुल इस्लाम चौधरी ने बुधवार को कहा कि अशरफुल को 4 आरोपों में दोषी पाया गया है और उन पर 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही उन पर 10 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है।समिति ने साथ ही बताया कि न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज लू विंसेंट पर 3 साल और श्रीलंका के कौशल लोकुआराछी को भी 18 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने संबंधित संस्था को इसकी जानकारी नहीं दी।फिक्सिंग का यह मामला पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग का है। लीग की टीम ढाका ग्लेडिएटर्स के मालिक शिहाब जिशान चौधरी पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। अशरफुल लीग में इसी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले थे। (वार्ता)