पुटमपल्ली। मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव (नाबाद 97) और सलामी बल्लेबाज विजय जोल (73) के अर्धशतकों से महाराष्ट्र ने आज यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप तक आंध्र के पहली पारी के 317 रन के जवाब में तीन विकेट खोकर 196 रन बना लिए।
दिन का खेल समाप्त होने तक जाधव 97 और अंकित वाबने आठ रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जोल ने 137 गेंद में 12 चौके की मदद से 73 रन बनाये। जाधव ने अपनी पारी में अभी तक 121 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का जड़ लिया है।
इससे पहले सुबह तीन विकेट पर 232 रन से आगे खेलने उतरी आंध्र के लिए आज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिससे टीम ने सात विकेट 85 रन के अंदर खो दिए। महाराष्ट्र के लिए डोमिनिक जोसफ, अनुपम संकलेचा और अक्षर दारेकर ने तीन-तीन विकेट झटके। (भाषा)