Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल पर बरसे मोहिंदर अमरनाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल पर बरसे मोहिंदर अमरनाथ
कोलकाता (भाषा) , रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (21:26 IST)
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने आज बीसीसीआई के करोड़ों डालर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से व्यावसायिक उद्यम है और इससे भारतीय क्रिकेट का किसी तरह से भला नहीं होगा।

एक क्रिकेट टूर्नामेंट के सिलसिले में यहाँ ए अमरनाथ ने पत्रकारों से कहा कि इस टूर्नामेंट के कारण देश के संभावित युवा खिलाड़ी घरेलू मैचों में कम दिलचस्पी दिखाएँगे और इसका सबसे बुरा असर रणजी ट्रॉफी पर पड़ेगा।

अमरनाथ को हालाँकि लगता है कि टेस्ट क्रिकेट पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अलग तरह का खेल है और उसकी लोकप्रियता हमेशा बनी रहेगी।

अमरनाथ से जब आईपीएल और कैरी पैकर के टूर्नामेंट से तुलना करने के बारे में कहा गया उन्होंने कहा कि पैकर का टूर्नामेंट अलग था और उन्होंने जो प्रारूप और नियम बनाए थे, उनमें से अधिकतर बाद में आईसीसी ने भी अपनाए।

उन्होंने कहा कि आईपीएल मुख्य धारा का क्रिकेट नहीं है। यह क्रिकेट से अधिक मनोरंजन है। यह व्यावसायिक उद्यम है। यदि कोई कहता है कि ऐसा वह खेल के लिए कर रहा है तो वह गलत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi