sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की दसवीं जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
मोहाली , शनिवार, 24 मई 2014 (00:18 IST)
FILE
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग सात मैच में राजस्थान रॉयल्स को 16 रन से हराकर दसवीं जीत दर्ज की जिससे अंक तालिका में चौथे स्थान की जुगत जारी रहेगी।

पंजाब 13 मैचों में 10 जीत से 20 अंक से पहले स्थान पर कायम है जबकि शुरुआती चरण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर आज जीत दर्ज कर लेती तो वह प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाती।

अंक तालिका में शीर्ष तीन टीमें किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलाकाता नाइटराइडर्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं लेकिन इस हार से ऐसा नहीं हो सका और मुंबई इंडियंस के लिए मौका बना हुआ है जिसके 13 मैचों में 12 अंक हैं। राजस्थान के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने शान मार्श की 35 गेंद में 40 रन की पारी के बाद अंत में कप्तान जार्ज बेली (नाबाद 26) और डेविड मिलर (नाबाद 29) के तेजी से रन जुटाने से चार विकेट पर 179 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हारने वाली पंजाब ने आज अपने स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को इस मैच में आराम देने का फैसला किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। उसके लिए अंत में जेम्स फाकनर 13 गेंद में चार छक्के और एक चौके से नाबाद 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से 25 रन की शिकस्त झेलने वाली राजस्थान के लिए आखिर में ब्रैड हाज ने 18 गेंद में दो छक्के और दो चौके से 31 रन की पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी और यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी।

संजू सैमसन ने 30 रन (29 गेंद, दो चौके, एक छक्का) का योगदान दिया। अंजिक्य रहाणे भी धमाल नहीं कर सके और 26 गेंद में दो चौके से 23 रन ही बना पाए। टीम ने सलामी बल्लेबाज करूण नायर (11) का विकेट तीसरे ओवर में खो दिया था।

लेकिन नौंवां ओवर उनके लिए खराब साबित हुआ जिसमें रिषि धवन ने पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज रहाणे और दूसरी गेंद पर शेन वॉटसन (0) को बोल्ड कर उनके विकेट हासिल किए। इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 56 रन था।

दस ओवर के बाद राजस्थान ने तीन विकेट पर 64 रन बनाए थे और उसे अगली 60 गेंद में 116 रन की जरूरत थी जो असंभव ही था और मैच उनके हाथ से निकल चुका था।

करणवीर सिंह ने स्टुअर्ट बिन्नी (7) और सैमसन (30) के विकेट झटके। राहुल तेवतिया (12 गेंद में एक छक्के से 16 रन) ने थोड़ी आक्रामकता दिखाई, लेकिन वह अक्षर पटेल की गेंद पर करणवीर को सीमारेखा पर कैच दे बैठे। पंजाब की ओर से अक्षर पटेल ने 24 रन देकर तीन जबकि करणवीर और धवन ने दो दो विकेट हासिल किए।

पंजाब की अंतिम एकादश में वापसी करने वाले मिलर ने अंत में 20 गेंद में दो चौके से नाबाद 29 जबकि कप्तान बेली ने 18 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 26 रन जोड़े। इन दोनों ने 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौके से 23 रन जुटाए तथा पांचवें विकेट के लिए 5.2 ओवर में नाबाद 60 रन की भागीदारी निभाई।

सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (18 रन, आठ गेंद में तीन चौके और एक छक्का) ने टीम को आक्रामक शुरूआत कराने के लिए पहले ओवर में दो चौके और एक छक्के से 15 रन जोड़े। उन्होंने तीसरे ओवर में जेम्स फाकनर की पहली गेंद को चार रन के लिए लांग ऑन पर भेजा लेकिन अगली गेंद पर विक्रमजीत मलिक को आसान कैच देकर आउट हो गए।

मनन वोहरा और शान मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े ही थे कि वोहरा रन आउट हो गए, उन्होंने 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 25 रन बनाए। इसके बाद मार्श ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर टीम को थोड़ी तेजी दिलाई। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 6.4 ओवर में 59 रन की भागीदारी की।

मार्श धीरे धीरे तेजी पकड़ रहे थे, इसी कोशिश में वह विक्रमजीत मलिक की गेंद को छक्के लिए उठाना चाहते थे लेकिन लांग आन पर अंजिक्य रहाणे ने इसे लकपकर उनकी 35 गेंद में 40 रन की पारी का अंत किया, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है।

इस तरह टीम ने 14वें ओवर में 113 रन पर मार्श के रूप में तीसरा विकेट खोया। इसके बाद थोड़ी देर के लिए बारिश की बाधा हुई। साहा भी अगले ओवर में राहुल तेवतिया की गेंद को उठाने के प्रयास में लांग आन पर रहाणे को कैच देकर पैवेलियन पहुंचे। उन्होंने 20 गेंद में चार चौके से 27 रन बनाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi