sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में पाक क्रिकेटरों के न होने से भारत को नुकसान : शाहिद अफरीदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 7
कराची , शनिवार, 24 मई 2014 (15:18 IST)
FILE
कराची। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि आईपीएल आयोजकों के उनके देश के खिलाड़ियों को इस ट्वेंटी-20 लीग से दूर रखने के फैसले से दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है।

लाहौर में बातचीत में पूर्व कप्तान ने कहा कि यह देखना हैरानीभरा है कि जब दुनियाभर के क्रिकेटर आईपीएल में खेल रहे हैं, तब भारतीय अधिकारियों ने सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग-थलग किया हुआ है।

अफरीदी ने कहा कि यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए झटका है लेकिन कुल मिलाकर इस नीति से भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचता है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारतीय क्रिकेट का समर्थन किया है और अब भी सामान्य और सौहार्दपूर्ण रिश्तों के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि सिर्फ राजनीति के जरिए ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के जरिए भी दो देशों के बीच रिश्तों में काफी सुधार किया जा सकता है। अपनी भविष्य की योजना पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि वे 2015 विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी फिटनेस और प्रदर्शन को देखने के बाद मैं फैसला करूंगा कि मुझे क्या करना है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस विश्व कप की मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए काफी अहमियत है।

अफरीदी ने कहा कि शायद विश्व कप के बाद मैं सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाने का फैसला कर सकता हूं। अफरीदी ने 4 साल पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वे नियमित तौर पर टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं। वे अब तक 3 विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने 2011 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi