Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीएल के लिए संपर्क नहीं किया-जोंटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीएल के लिए संपर्क नहीं किया-जोंटी
जोहान्सबर्ग (वार्ता) , शनिवार, 28 जुलाई 2007 (16:48 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि एस्सेल समूह की प्रस्तावित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में उन्हें बुलाने के लिए अभी किसी ने संपर्क नहीं किया है और यदि निमंत्रण मिला भी तो उन्हें कोई भी फैसला करने से पहले काफी विचार करना होगा।

मशहूर क्षेत्ररक्षक रोड्स ने समाचार चैलन सीएनएन आईबीएन से कहा कि मैं काफी समय से क्रिकेट से दूर हूँ और संभवत: इसी कारण आईसीएल की ओर से किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया।

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान क्षेत्ररक्षण कोच रोड्स ने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ मेरा अनुबंध है और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेराल्ड माजोला कह चुके हैं कि दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाडियों को कहीं और जाने तथा खेलने की इजाजत नहीं देगा।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे कुछ देशों ने साफ कर दिया है कि वे अपने अनुबंधित खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से गैर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों में खेलने की इजाजत नहीं देंगे।

हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ और ऑफ स्पिन शेन वार्न ने आईसीएल में शामिल होने का संकेत दिया है। रोड्स दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से टकराव को देखते हुए साफतौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi