ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में स्थान बनाने में असफल रहे अजित आगरकर को पूरी तरह से फिट होने के बाद मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया है। मुंबई 17 से 20 दिसंबर तक धर्मशाला में हिमाचल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेगा।
मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव हेमंत वेंगाकर ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ खेलने वाली टीम में एक बदलाव करके शेमल वेंगाकर के स्थान पर अजित आगरकर को टीम में रखा गया है।
आगरकर कंधे में दर्द के कारण झालावाड़ में खेले गए पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।