आतंकी हमले से पाक क्रिकेट को झटका
कराची , मंगलवार, 10 जून 2014 (14:08 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका लगा जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हर्शल गिब्स और न्यूजीलैंड के जेकब ओरम ने यहां के हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के बाद कराची में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का आमंत्रण ठुकरा दिया। कराची एयरपोर्ट पर आज भी आतंकी हमला हुआ है। आंतकवादियों का यह हमला छह घंटे तक जारी रहा था जिसके बाद सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों को मारने में सफलता हासिल की। इस हमले में सरक्षाकर्मियों सहित 18 अन्य लोग भी मारे गए।प्रमुख क्रिकेट व्यवसायी और आयोजक नदीम उमर ने गिब्स और ओरम को अपनी टीम उमर एसोसिएट्स की ओर से रमजान के दौरान पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया था।उमर ने कहा कि हमने उनके एजेंट इमरान शाहिद के जरिये उनसे संपर्क किया था और वे प्रतियोगिता के लिए आने को लेकर उत्सुक थे। लेकिन अब उनके एजेंट ने कहा है कि उन्हें कराची नहीं जाने की सलाह दी गई है। (भाषा)