Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्थर को पोलाक के प्रदर्शन से उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका मिकी आर्थर शान पोलाक
लाहौर (वार्ता) , बुधवार, 17 अक्टूबर 2007 (20:19 IST)
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी आर्थर ने विश्वास जताया है कि टीम के सबसे अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शान पोलाक पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की आगामी श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पोलाक ने 107 टेस्ट और 270 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सिरीज के लिए टीम में उनका चयन नहीं किया गया। दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज 1-0 से जीती।

आर्थर ने कहा कि मैं पोलाक की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूँ। वे विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्हें हमरा पूरा समर्थन है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi