आर. अश्विन वनडे में 100 विकेट पूरे
फतुल्लाह , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (22:06 IST)
फतुल्लाह। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज शुक्रवार को यहां श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा को आउट करके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। अपना 77वां मैच खेल रहे अश्विन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 17वें भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने लाहिरू तिरिमाने को पगबाधा आउट करने के बाद परेरा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। अश्विन का श्रीलंका के खिलाफ यह 26वां विकेट था। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 25 विकेट लिए हैं। इस ऑफ स्पिनर ने भारतीय सरजमीं पर 55 और विदेशों में 45 विकेट हासिल किए हैं। (भाषा)