Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आलराउंडर कहलाना पसंद करते हैं रहमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें आलराउंडर कहलाना पसंद करते हैं रहमान
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 5 नवंबर 2007 (14:56 IST)
एकदिवसीय क्रिकेट में एक खिलाड़ी से हर क्षेत्र में योगदान देने की बढ़ती माँग को देखते हुए पाकिस्तान के बाएँ हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा बनने के लिए बल्लेबाजी पर भी पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

रहमान ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि लोग मुझे आलराउंडर ही कहें। मैं अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूँ और बल्लेबाजी में भी योगदान देना चाहता हूँ। मैं आलराउंडर बनने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूँ।

मिलनसार व्यक्तित्व के रहमान ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और दो मैच में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 11 विकेट लिए। वे अब तक नौ एकदिवसीय मैचों में इतने ही विकेट ले चुके हैं।

रहमान का हालाँकि यह तीसरा भारतीय दौरा है और उन्हें आशा है कि इस बार वे यहाँ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहाँ की पिचों से मुझे मदद मिलेगी। यदि मौका मिलता है तो मैं हमेशा की तरह बेसिक्स पर कायम रहने की कोशिश करूँगा और विकेट लेने के लिए ही अपनी पूरी जान नहीं लगाऊँगा।

रहमान ने कहा कि एकदिवसीय या किसी भी तरह की क्रिकेट में लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण होता है। यदि आप आउट करने की कोशिश करेंगे तो रन बनेंगे जबकि मेरे लिहाज से बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना महत्वपूर्ण है।

रहमान को हालाँकि कप्तान शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे आलराउंडरों की उपस्थिति में टीम में मौका मिलना आसान नहीं है। इन दोनों से हालाँकि इस स्पिनर को काफी मदद मिलती रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अफरीदी के रूप में बहुत उम्दा आलराउंडर है, जिनसे मुझे काफी मदद मिलती है। कप्तान ने भी हमेशा मेरी मदद की। इसके अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ियों से भी समय-समय पर मुझे अच्छी मदद मिलती रही है। भारत के खिलाफ रणनीति के बारे में रहमान ने कहा कि उन्होंने किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई है। हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो रणनीति अपनाई थी वही यहाँ भी अपनाएँगे।

एकदिवसीय मैचों गेंद बदलने के नियम के बारे में रहमान ने कहा कि इसका प्रभाव पिच के मिजाज पर निर्भर करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi