Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आलोचकों को जवाब देंगे युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें आलोचकों को जवाब देंगे युवराज
नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जून 2010 (22:33 IST)
FILE
खराब फार्म के कारण टीम से बाहर और फिटनेस के कारण आलोचना झेलने वाले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि वह मजबूत वापसी करते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आलोचकों को जवाब देंगे।

वेस्टइंडीज में ट्वेंटी-20 विश्व कप सहित पिछले कुछ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज को एशिया कप के लिए भारत की टीम से बाहर कर दिया गया।

टी20 विश्व कप के बाद भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए गए और युवराज ने कहा कि वह लय में लौटने के लिए बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पसीना बहा रहे हैं।

युवराज ने ‘टाइम्स नाउ’ चैनल से कहा यह मेरे लिए काफी मुश्किल रहा लेकिन मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूँ। पिछले एक साल में कुछ चोट भी लगी और इनसे उबरने में समय लगता है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल काफी मुश्किल रहा लेकिन अब चीजें बेहतर हो रही हैं। मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म और फिटनेस के साथ वापसी करूँगा। बोलने का काम हमेशा बल्ले को करना चाहिए।

युवराज भले ही फार्म में नहीं हों लेकिन लेकिन उन्हें टीम के अपने साथियों का समर्थन हासिल हैं, जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीरेन्द्र सहवाग जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साथी खिलाड़ियों का समर्थन मिलना काफी अच्छा लगता है। यह टीम में मैत्रीभाव को दर्शाता है। मैं वापसी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूँ।

बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि एक किशोर के रूप में आप हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं। आपके सिर पर वह (भारत को) लोगो की सब कुछ है। मैं हमेशा इसे सहेजकर रखूँगा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi