Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड का दौरा करेगी श्रीलंकाई टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड दौरा श्रीलंकाई टीम
कोलंबो (भाषा) , शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (11:54 IST)
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र से तारीखें टकराने के बावजूद अगले साल प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।

श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि हमने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।

श्रीलंकाई टीम अगले साल मई में इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी। ब्रिटिश सरकार की सलाह पर जिम्बाब्वे टीम का इंग्लैंड दौरा रद्द होने के बाद यह श्रृंखला आयोजित की गई है।

कप्तान महेला जयवर्धने सनत जयसूर्या मुथैया मुरलीधरन और कुमार संगकारा जैसे शीर्ष श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया था जो अप्रैल मई में भारत में आईपीएल खेलना चाहते हैं।

इन खिलाड़ियों का कहना है कि आईपीएल अनुबंध इंग्लैंड दौरा तय होने से पहले किया गया था। उन्होंने कहा कि इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने पर उन्हें हजारों डॉलर का नुकसान होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi